International

इस्तांबुल में ग्रेनेड फटने से 2 लोग घायल

2 injured in grenade blast in Istanbulइस्तांबुल । इस्तांबुल में गुरुवार को एक बस स्टैंड के पास एक ग्रेनेड विस्फोट में दो लोग घायल हो गए। तुर्की के समाचारपत्र ‘सोजकु’ के अनुसार, सुल्तानबेयली जिले में बस स्टैंड पर दो लोग बस का इंतजार कर रहे थे, उसी दौरान ग्रेनेड में विस्फोट हुआ। ग्रेनेड कचरे के एक डिब्बे में रखा हुआ था।

रिपोर्ट के अनुसार, बम निष्क्रिय करने वाले विशेषज्ञों को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। समाचार पत्र ‘येनीसफाक’ की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य घटना में गाजियोसमांपासा जिले में एक संदिग्ध पार्सल मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दो नकाबपोश युवा बस स्टैंड पर आए और पीले धागे में लिपटे इस पार्सल को छोड़कर भाग गए। ऐतिहासिक स्थल सुल्तानाहमेत स्क्वायर के पास 12 जनवरी को एक आत्मघाती हमलावर द्वारा स्वयं को उड़ाने के बाद शहर में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। इस आत्मघाती हमले में जर्मनी के 11 पर्यटकों की मौत हुई थी।

=>
=>
loading...