National

श्रीलंका दौरे पर सुषमा

1437623663606नई दिल्ली | श्रीलंका के दो दिवसीय दौरे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज रवाना हो गईं हैं। इस दौरे के दौरान वह इन दो दक्षिण एशियाई देशों के संयुक्त आयोग की एक बैठक में शामिल होंगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने इस बाबत ट्विटर पर लिखा, “श्रीलंका के लिए रवाना हो रही हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कोलंबो में 9वें भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हुईं।”

संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्ष सुषमा और श्रीलंका के उनके समकक्ष मंगला समरवीरा हैं। भारत-श्रीलंका संयुक्त आयोग की स्थापना 1992 में द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक प्रभावी तंत्र के रूप में की गई थी। सुषमा के श्रीलंका दौरे पर निकलने से पूर्व गुरुवार को स्वरूप ने कहा कि शुक्रवार की संयुक्त आयोग की बैठक में होने वाली परिचर्चा दोनों देशों के संबंधों के सारे पहलू को कवर करेगी। सुषमा इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना, प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे और पूर्व राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा से भी मुलाकात करेंगी।

=>
=>
loading...