Regional

कन्याकुमारी-बेंगलुरू सिटी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 40 से ज्यादा यात्री घायल

tarचेन्नई। दक्षिणी रेलवे ने एक बयान में कहा कि तड़के करीब 4.15 बजे बेंगलुरू रेलवे डिविजन के सोमनायकनपट्टी और पत्चूर के निकट कन्याकुमारी-बेंगलुरू सिटी एक्सप्रेस की चार बोगियां पटरी से उतर गईं। बेंगलुरू जा रही एक्सप्रेस की चार बोगियां शुक्रवार तड़के वेल्लोर जिले में पटरी से उतर गईं, जिसमें 40 से अधिक यात्री घायल हो गए। दुर्घटनास्थल चेन्नई से 170 किलोमीटर दूर है।

इस दुर्घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। रेलवे के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वहां फंसे यात्रियों को बेंगलुरू भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। इस दुर्घटना के कारण दक्षिणी रेलवे ने चेन्नई-बेंगलुरू, जोलार्पेट-बेंगलुरू और अरक्कोनाम-बेंगलुरू के बीच 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसके साथ ही शुक्रवार के लिए चेन्नई-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस को भी आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

=>
=>
loading...