नोम पेन्ह । कंबोडिया की पुलिस ने शुक्रवार को राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित एक इमारत पर छापेमारी की और दूरसंचार घोटाले में संदिग्ध भूमिका के लिए दक्षिण कोरिया के 23 नागरिकों को गिरफ्तार किया। आंतरिक मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ कॉम्बेटिंग टेरेरिज्म एंड ट्रांसनेशनल क्राइम्स के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल वाई.सोखी ने कहा, “दक्षिण कोरिया के 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है और सबूत के रूप में 20 से अधिक डेस्कटॉप कंप्यूटर व अन्य चीजों को जब्त किया गया है।”
उन्होंने कहा कि संदिग्धों पर मुकदमा चलाया जाएगा। दूरसंचार घोटाले के घोटालेबाज कंबोडिया में बैठकर दक्षिण कोरिया में लोगों को धमकाने व रंगदारी के पैसे मांगने के लिए वीओआईपी (वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) का इस्तेमाल करते हैं।