International

पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पोलियो का पहला मामला सामने आया

download (3)इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में इस साल पोलियो के पहले-पहले मामले सामने आए हैं। समाचारपत्र ‘डॉन’ की वेबसाइट की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की पोलियो विषाणु विज्ञान प्रयोगशाला ने इस साल के पहले पोलियो मामले की पुष्टि की है। नेशनल हेल्थ सर्विसेज मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि जनवरी में 34 माह के बच्चे के नमूने लिए गए थे, जिनसे पुष्टि हुई कि बच्चे में पोलियो की शुरुआत हो चुकी है। यह बच्चा कराची के गड़प नगर का रहने वाला है। उसे नियमित पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम के दौरान दो और अलग-अलग पोलियो अभियान के दौरान पोलियो की सात खुराक दी गई थी।

अधिकारी ने कहा, “कुपोषण इस बीमारी की मुख्य वजह है, क्योंकि बच्चे का प्रतिरक्षा स्तर या इम्युनिटी लेवल बहुत निम्न है।” पाकिस्तान में 2015 में पोलियो के कुल 54 मामले दर्ज किए गए थे। अधिकारी ने कहा कि अफगानिस्तान में पोलियो की चपेट में आया बच्चा 60 महीने का है। उसे पोलियो की केवल दो खुराक पिलाई गई थी। अधिकारी ने कहा, “बच्चा कंधार से ताल्लुक रखता है। रिपोर्टों के अनुसार, अफगानिस्तान में पिछले कुछ पोलियो अभियान के दौरान करीब 80,000 बच्चों ने पोलियो की दवा नहीं पी।” पाकिस्तान व अफगानिस्तान ही दुनिया के ऐसे दो देश हैं, जो एक-दूसरे को पोलियो वायरस का आदान-प्रदान करते रहे हैं। इसकी मुख्य वजह इन दोनों देशों की 2,500 किलोमीटर लंबी साझी सीमा है।

=>
=>
loading...