Entertainment

कैटी, ब्लूम के रोमांस की खबरें फ़ी आयीं सामने

1280_katy_perry_orlando_bloom_gettyलॉस एंजेलिस | हॉलीवुड अभिनेता ऑरलैंडो ब्लूम और गायिका कैटी पेरी के बीच रोमांस की खबरें फिर सामने आयीं हैं। ब्लूम के मैनेजर एलीन केशिशियान की जन्मदिन की पार्टी में दोनों साथ देखे गए थे। ब्लूम ने पेरी को साथ लिया और दोनों यहां सनसेट टॉवर में जन्मदिन की पार्टी के आयोजन स्थल पर पहुंचे। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, “पेरी को डर था कि कहीं कोई देख न ले और इसलिए वह तेजी से अंदर चली गईं।”

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के हाथ लगीं कुछ तस्वीरों से साफ हुआ कि ब्लूम की कार में बैठी पेरी(31) ने मीडिया से बचने के लिए चेहरे को अपने बालों से छिपाने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, “ब्लूम ने केरी के लिए कार का दरवाजा खोला। कार में दोनों एक दूसरे का हाथ थामे बैठे थे।” केशिशियन ने बाद में इंस्टाग्राम पर अपने साथ कुछ दोस्तों की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें पेरी और ब्लूम भी नजर आए। ब्लूम रेस्तरां से पहले बाहर निकले और पेरी उसकेकुछ मिनट बाद निकलीं, लेकिन उसके बाद दोनों ब्लूम की कार में बैठ एक साथ वहां से निकल गए।

=>
=>
loading...