चेन्नई | दक्षिण भारतीय अभिनेत्री लक्ष्मी मेनन ने शनिवार को स्पष्ट कर दिया है की वह ट्विटर पर नहीं हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों व शुभचिंतकों से अनुरोध किया है की उनके नाम से बने फर्जी अकाउंट को फॉलो नहीं किया जाये। लक्ष्मी ने एक वीडियो संदेश में कहा, “मेरे जानने में आया है कि किसी ने ट्विटर पर मेरे नाम से अकाउंट बनाया है।
यह एक फर्जी प्रोफाइल है। मैं अपने सहयोगियों व प्रशंसकों से अनुरोध करती हूं कि वे इसे फॉलो न करें और इसका जवाब न दें।” लक्ष्मी फेसबुक पर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस पर भी ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। लक्ष्मी को फिलहाल अपनी तमिल फिल्म ‘मिरुथन’ की रिलीज का इंतजार है। तमिल फिल्म ‘रेक्का’ भी उनकी झोली में है।