RegionalTop News

रेलवे ने गलत ट्रैक पर दौड़ा दी ट्रेन, किसानों को जाना था महाराष्ट्र, पहुंचा दिया एमपी

नई दिल्ली। आपने रेल हादसे की कई खबरें सुनी होंगी लेकिन रेलवे का अब जो नया कारनामा सामने आया है उसे आपने न तो पहले कभी देखा होगा और न ही सुना होगा। यहां रेलवे ने एक ट्रेन को गलत ट्रैक पर दौड़ा दिया। ट्रेन रवाना तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर के लिए हुई लेकिन रेलवे की लापरवाही से 160 किलोमीटर गलत रास्ते पर चलकर मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन पर जा पहुंची। इस दौरान न ही रेलवे को और न ड्राइवर को इस बात की जानकारी हुई। जब ट्रेन मध्य प्रदेश के बानमोर स्टेशन पहुंची, तब जाकर ड्राइवर को होश आया कि ट्रेन गलत रूट में जा रही है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस ट्रेन को उत्तर प्रदेश के मथुरा से होकर कोटा, सूरत, मुंबई, पुणे के रास्ते कोल्हापुर जाना था लेकिन गलत सिग्नल मिलने के चलते यह गाड़ी मथुरा से आगरा, ग्वालियर होते हुए मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के बानमोर स्टेशन तक जा पहुंची। जानकारी के अनुसार मथुरा स्टेशन पर रेलवे अधिकारियों ने गलत सिग्नल दे दिया और फिर ट्रेन महाराष्ट्र जाने के बजाए मध्यप्रदेश पहुंच गई। जैसे ही ट्रेन बानमोर स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने ट्रेन के ड्राइवर और स्टेशन मास्टर को बताया कि हम गलत रूट पर आ गए हैं। ड्राइवर ने कहा कि हमें जहां का सिग्नल मिला हम वहीं ट्रेन लेकर आ गए।

रेलवे ने गलती में सुधार करते हुए ट्रेन को बानमोर से ग्वालियर के रास्ते मथुरा के लिए रवाना कर दिया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन मथुरा से वापस कोटा, सूरत, मुंबई होते हुए कोल्हापुर जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन के वीरवार सुबह 6 बजे तक कोल्हापुर पहुंचने की संभावना है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH