Top NewsUttar Pradesh

निकाय चुनाव: दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग जारी, राजनाथ ने डाला वोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 25 जिलों में वोटिंग जारी है। यहां कड़ी सुरक्षा के बीच शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी मतदान के लिए राजधानी लखनऊ पहुंचे थे, जिसके तहत रविवार को उन्होंने अपना मतदान दिया। राजनाथ ने माल एवेन्यू में में वोट डाला। राजनाथ सिंह के साथ उनके बेटे पंकज सिंह व उनकी पत्नी ने भी अपना मतदान किया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों में मतदान होने की वजह से दूसरा चरण सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इसी तरह इटावा में मतदान होने की वजह से सपा के लिए भी यह चरण काफी मायने रखता है।

इन जिलों में हो रहा मतदान:

लखनऊ, गाजियाबाद, इलाहाबाद, वाराणसी, अलीगढ़, मथुरा नगर निगम, गौतमबुद्धनगर, मुज़फ्फरनगर, गाज़ियाबाद, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, ललितपुर, मैनपुरी, बांदा, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, संतकबीरनगर, देवरिया, बलिया और भदोही

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH