National

निर्मला सीतारमण आईडीएसए की अध्यक्ष चुनी गईं

नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) की अध्यक्ष चुनी गई हैं।

रक्षा मंत्रालय ने 1965 में एक स्वायत्तशासी थिंकटैंक के रूप में आईडीएसए की स्थापना की थी, और परंपरा के अनुसार रक्षामंत्री इस संस्था का अध्यक्ष होता है। मंत्री कार्यकारी परिषद का अध्यक्ष होता है, जो संस्थान को संचालित करती है।

सीतारमण को 23 नवंबर को सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।

कार्यकारी परिषद में प्रोफेसर चरण दास वाधवा, एयर मार्शल एम. मथेश्वरन, जी.के. पिल्लै, लेफ्टिनेंट जनरल प्रकाश मेनन, स्वशपावन सिंह, गुलशन लूथरा और वाइस एडमिरल अनूप सिंह शामिल हैं।

विदेश सचिव एस. जयशंकर, रक्षा सचिव संजय मित्रा, महानिदेशक जयंत प्रसाद और उपमहानिदेशक मेजर जनरल आलोक देब पदेन सदस्य हैं। परिषद में स्टाफ प्रतिनिधि के तौर पर अशोक के. बहुरिया हैं।

=>
=>
loading...