International

नेता बनकर साल 2020 में चुनाव लड़ेगा ये रोबोट, नाम है सैम

वैज्ञानिकों को दुनिया का ऐसा पहला रोबोट विकसित करने में सफलता मिल गई है, जो नेता बनेगा। यह कमाल किया है न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों ने। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी वाले इस रोबोट नेता ने हाल ही में आवास, शिक्षा, आव्रजन संबंधी नीतियों और स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के सटीक जवाब दिए हैं।

इस रोबोट नेता का नाम ‘सैम’ है। यदि भविष्य में मंजूरी मिली तो वह चुनाव भी लड़ सकता है। इसे न्यूजीलैंड के 49 वर्षीय उद्यमी निक गेरिट्सन ने विकसित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि फिलहाल राजनीति में कई पूर्वाग्रह हैं। दुनिया जलवायु परिवर्तन एवं समानता जैसे जटिल मुद्दों का हल नहीं निकाल पा रही है। कृत्रिम बुद्धि वाला राजनीतिज्ञ फेसबुक मैसेंजर के जरिए लोगों को प्रतिक्रिया देना लगातार सीख रहा है।

न्यूजीलैंड में साल 2020 के आखिर में आम चुनाव होंगे। गेरिसन का कहना है कि तब तक सैम एक प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएगा। हालांकि कानूनी तौर पर यह संभव नहीं दिखता। दरअसल सैम एक मददगार की भूमिका में रहेगा, जो मौजूदा कानूनी सीमाओं में रहकर काम कर सकता है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH