Sports

स्पेनिश लीग : बार्सिलोना का मैच ड्रॉ, रियल, एटलेटिको जीते

मेड्रिड, 27 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग के 13वें दौर में खेले गए मुकाबलों में जहां एक ओर बार्सिलोना का मैच ड्रॉ रहा, वहीं रियल मेड्रिड और एटलेटिको मेड्रिड ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एस्तादियो डी मेस्टाला स्टेडियम में रविवार रात बार्सिलोना और वालेंसिया के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

इसके अलावा, एटलेटिको ने लेवांते को 5-0 से और रियल ने मलागा को 3-2 से मात दी।

वालेंसिया और बार्सिलोना के बीच पहले हाफ का मैच गोलरहित रहा। इसके बाद, 60वें मिनट में रोड्रिगो ने गोल कर वालेंसिया का खाता खोला।

जोर्डी एल्बा ने दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी से मिले पास को गोल में तब्दील कर बार्सिलोना को हार के खतरे से बचाया और वालेंसिया के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रॉ कर दिया।

एटलेटिको ने लेवांते को गोल करने का एक भी अवसर नहीं दिया। लेवांते के खिलाड़ी रोबर ने अपने ही पाले में गोल करने की गलती की ओर इससे एटलेटिको का खाता खुला।

इसके बाद, 29वें मिनट में केविन गमेरियो ने गोल कर एटलेटिको को 2-0 की बढ़त दी।

दूसरे हाफ में 59वें मिनट में गमेरियो ने क्लब के लिए एक और गोल किया। एंटोनी ग्रैजमान ने 65वें और 68वें मिनट में दो गोल कर एटलेटिको को 5-0 से जीत दिलाई।

रियल और मलागा के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा। करीम बेंजेमा नौवें मिनट में गोल कर रियल का खाता खोला।

डिएगो रोलान ने 18वें मिनट में मलागा के लिए गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर किया।

कासेमीरो की ओर से 21वें मिनट में किए गए गोल के दम पर रियल ने 2-1 से बढ़त हासिल की।

कोरी कास्ट्रो ने 58वें मिनट में मलागा के लिए गोल कर रियल की बढ़त को एक बार फिर 2-2 से बराबर कर दिया।

स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो की ओर से 76वें मिनट में किए गए गोल के दम पर रियल ने मलागा को 3-2 से हराया।

=>
=>
loading...