National

मशहूर शायर निदा फाजली का निधन

Nida Fazli Biographyनई दिल्ली | बॉलीवुड के नामचीन गीतकार व उर्दू और हिंदी के प्रख्यात शायर निदा फाजली का दिल का दौरा पड़ने के कारण मुंबई में सोमवार को उनका निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। दिल्ली में एक कश्मीरी परिवार में जन्मे फाजली के पिता भी उर्दू के मशहूर शायर थे। भारत-पाकिस्तान बंटवारे के समय उनका परिवार पाकिस्तान चला गया, लेकिन उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला किया। काफी दिनों से बीमार निदा ने सोमवार को पूर्वाह्न् 11.30 बजे अंतिम सांस ली।

फाजली ने ‘कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता’, ‘होश वालों को खबर क्या’, ‘तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है’ और ‘किसका चेहरा’ जैसी कई मशहूर गजलों से शायरी की दुनिया में अपना खास मुकाम बनाया। उन्हें पद्मश्री और साहित्य अकादमी पुरस्कारों से भी नवाजा गया था।

=>
=>
loading...