InternationalTop News

उत्तर कोरिया ने दागी अमेरिका तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल, ट्रंप बोले-देख लेंगे

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया के सरकारी समाचार चैनल ने बुधवार को परमाणु परीक्षण की पुष्टि करते हुए कहा कि यह आईसीबीएम मॉडल की मिसाइल हवासोंग-15 है, जिसकी जद में पूरा अमेरिका है।

उत्तर कोरिया के केसीटीवी की दिग्गज न्यूज रीडर री-चुन ही ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल के सफल परीक्षण का ऐलान किया, जिसके गवाह किम जोंग उन भी बने। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लगभग ढाई महीने के अंतराल के बाद यह उत्तर कोरिया द्वारा किया गया पहला परीक्षण है।

मिसाइल ने 900 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया और उसके बाद यह जापान सागर में जा गिरी। मिसाइल ने 4,000 किलोमीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरी, जो उत्तर कोरिया द्वारा अब तक दागी गई मिसाइलों में सर्वाधिक ऊंचाई तक पहुंची मिसाइल है।

अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मेटिस ने इसे पूरी दुनिया के लिए ख़तरा बताया है। वहीँ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल पर सिर्फ यह कह सकते हैं कि इस पर हम नजर बनाए हुए हैं। यह एक ऐसी परिस्थिति है, जिसे हम संभाल लेंगे।

दक्षिण कोरिया के मुताबिक, उत्तर कोरिया साल 2018 तक न्यूक्लियर मिसाइल लॉन्च करने में सक्षम हो जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH