Business

आईआईटी के लिए 2000 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण

नई दिल्ली, 29 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को घोषणा की कि उच्च शिक्षा संस्थानों में शोध को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार छह संस्थानों को 2,000 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण मुहैया कराएगी। जावड़ेकर ने एक ट्वीट में कहा, आपको सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि आज हायर एजुकेशन फाइनेंसिंग एजेंसी (एचईएफए) बोर्ड शोध, अकादमिक व बुनियादी परियोजनाओं के लिए छह संस्थानों को 2,000 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण को मंजूरी देने जा रहा है।

जिन छह संस्थानों को ऋण प्राप्त होगा, उनमें आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर व सीएसई, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक, सुरथकल शामिल हैं।

=>
=>
loading...