International

ताइवान भूकंप : मृतकों की संख्या बढ़कर 40 हुई, 107 अब तक लापता

2taiwan_earthquake1228बीजिंग। दक्षिणी ताइवान में शनिवार को आए भूकंप में मरने की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। 107 लोगों का अभी तक कुछ पता नई चल पाया है। बचावकर्मियों ने मंगलवार को बताया कि ताइवान के ताईनान शहर के वे गुआन कॉम्प्लेक्स के मलबे से 213 लोगों को बाहर निकाला गया है, जिसमें से 38 लोगों की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। ताइवान में शनिवार को 6.7 तीव्रता का भूकंप आया था।

ताईनान के मेयर विलियम ले ने बताया कि 16 मंजिली इमारत के मलबे में दबे तीन लोगों के अभी भी जीवित होने की उम्मीद है और उनको बचाने की कोशिशें जारी हैं। भूकंप को आए 72 घंटे बीत चुके हैं, ऐसे में बचावकर्मियों को किसी के जीवित होने की उम्मीद कम है। वे बचाव कार्यो में तेजी लाने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वे गुआन इमारत से सोमवार को आठ साल की बच्ची सहित चार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।

=>
=>
loading...