Science & Tech.

उत्तर कोरिया का उपग्रह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में : दक्षिण कोरिया

56aac269c46188ed158b45f4सियोल। उत्तर कोरिया की मीडिया ने रविवार को बताया था कि देश ने क्वांगमयोंगसों-4 पृथ्वी पर्यवेक्षण उपग्रह को सुबह 9.30 बजे(स्थानीय समयानुसार) प्रक्षेपण के लगभग नौ मिनट 46 सेकंड बाद कक्षा में स्थापित कर दिया। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को पुष्टि की कि उत्तर कोरिया ने दो दिन पहले जो उपग्रह छोड़ा था, वह सफलतापूर्वक पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया है।

उत्तर कोरिया की घोषणा की पुष्टि करते हुए रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह रॉकेट तीन चरणों में अलग हुआ और उसके बाद सामान्य रूप से पृथ्वी की कक्षा में स्थापित हो गया। रॉकेट का लांच सुबह 9.30 बजे किया गया था और इसके दो मिनट बाद ही इसका पहला हिस्सा अलग होकर समुद्र में आ गिरा। दूसरे चरण के तहत दूसरा हिस्सा उत्तर कोरिया के मुख्य तोंगचांग-री रॉकेट बेस से लगभग 2,380 किलोमीटर दूर फिलिपींस के पूर्वी तट पर गिरने का अनुमान है।

=>
=>
loading...