Sports

‘कोरिंथियंस में शामिल होना चाहते हैं टार्डेली’

रियो डी जनेरियो, 30 नवंबर (आईएएनएस)| शानडोंग लुनेंग के स्ट्राइकर डिएगो टार्डेली ने ब्राजीलियाई क्लब कोरिथियंस में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। टार्डेली के मित्र और टीम के साथी खिलाड़ी जो (जोआओ एल्वेस डी एसिस सिल्वा) ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जो ने कहा कि टार्डेली का करार लुनेंग क्लब के साथ जनवरी, 2019 तक रहेगा, लेकिन अगर ब्राजील से उन्हें प्रस्ताव मिलता है, तो वह वापस जाएंगे।

जो ने कहा, वह ब्राजील जाना पसंद करेंगे। उन्होंने क्लब के साथ शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। सितम्बर में ब्राजील की राष्ट्रीय टीम के प्रतिनिधित्व से पहले वह यहां प्रशिक्षण के लिए आए थे।

उन्होंने कहा, कौन जाने कि एक दिन वह कोरिंथियंस में शामिल होने का अपना सपना पूरा कर लें।

जो और टार्डेली बचपन से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों एटलेटिको मिनएिरो में शामिल रहने के दौरान एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने थे।

=>
=>
loading...