National

उप्र में मुग़ल सल्तनत : भाजपा

shrikant-sharma_22_12_2014नई दिल्ली | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संवाददाताओं से शामली जिले की रविवार की उस घटना के संदर्भ में बात की, जिसमें जिला पंचायत चुनाव में जीत पर सपा कार्यकर्ताओं की हर्ष फायरिंग में एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई थी। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्रीकांत शर्मा ने कहा की उत्तर प्रदेश में स्थिति व्यवस्थित नही है और पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के शासन की तुलना मुगल सल्तनत से की है।

इस घटना को कवर करने गए टेलीविजन चैनल की टीम पर भी हमला किया गया और उन्हें काफी देर तक बंधक बनाए रखा गया। शर्मा ने कहा, “उत्तर प्रदेश में पूरी तरह अराजकता है। यह मुगल सल्तनत है, जहां गुंडे खुलेआम सड़कों पर हथियार के साथ जश्न मनाते हैं और उन पर तब भी कार्रवाई नहीं होती, जब वे एक इंसान की जान ले लेते हैं।” शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में औसतन रोजाना 17 सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं और दंगाइयों पर मामले दर्ज नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शामली की घटना के संदर्भ में संभागीय परगनाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था।

=>
=>
loading...