Sports

साओ पाउलो के लिए रविवार को आखिरी मैच खेलेंगे लुगानो

रियो डी जनेरियो, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| उरुग्वे फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो रविवार को ब्राजीलियाई क्लब साओ पाउलो के लिए आखिरी मैच खेलेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच के साथ वह अपने फुटबाल करियर से संन्यास ले सकते हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 37 वर्षीय डिफेंडर लुगानो के साथ साओ पाउलो का करार ब्राजील सेरी-ए सीजन के अंतिम दौर के साथ ही समाप्त हो जाएगा।

लुगानो ने क्लब के साथ दो जुलाई के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। उन्होंने हालांकि, गुरुवार को साओ पाउलो के साथ प्रशिक्षण किया था।

ब्राजीलियाई क्लब के साथ पिछले साल लुगानो दूसरी बार जुड़े हैं। उन्होंने इससे पहले, 2005 में फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में लीवरपूल के खिलाफ मिली जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

पेरिस सेंट जर्मेन के सेंटर-बैक को अगले सीजन में साओ पाउलो क्लब के कोचिंग स्टॉफ में शामिल होने का प्रस्ताव मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि वह इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के बजाए किसी अन्य क्लब के साथ खिलाड़ी के तौर पर खेलने के बारे में सोच सकते हैं।

उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए 95 मैच खेल चुके लुगानो 2010 से 2014 तक टीम के कप्तान थे।

=>
=>
loading...