Entertainment

प्रिंस हैरी, मेघन एड्स डे पर धर्मार्थ कार्यक्रम में शामिल होंगे

लंदन, 1 दिसम्बर (आईएएनएस)| प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर व अमेरिकी अभिनेत्री मेघन मार्कल शुक्रवार को नॉटिंघम में वर्ल्ड एड्स डे धर्मार्थ मेले में शमिल होंगे, जिसे इस शाही जोड़े के पहले शाही कर्तव्य के रूप में चिन्हित किया जाएगा। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस जोड़े ने सोमवार को अपनी सगाई की घोषणा की थी।

यह जोड़ा मई, 2018 में शाही किले विंडसर कासल में शादी के बंधन में बंधेगा। टेरेंस हिगिन्स ट्रस्ट द्वारा आयोजित मेले में शामिल होने के बाद वह नॉटिंघम अकादमी के प्राध्यापकों से भी मुलाकात करेंगे।

प्रिंस हैरी ने 2013 में पहली बार यहां के युवाओं से मुलाकात करने के बाद से नॉटिंघम अकादमी में सार्वजनिक और निजी दोनों तरह से समय बिताया है उस दौरान प्रिंस युवा हिंसा के विषय के कारणों की तलाश कर रहे थे।

इसके एक साल बाद उन्होंने फुल इफेक्ट प्रोग्राम लॉन्च किया था जिसका उद्देश्य शहर में युवा हिंसा को रोकना था।

हैरी के संचार सचिव जेसन नौफ ने कहा कि प्रिंस मेघन को एक ऐसे समुदाय से मिलवाने के लिए उत्सुक हैं जो उनके लिए बहुत खास बन गया है।

=>
=>
loading...