NationalTop NewsUttar Pradeshमुख्य समाचारलखनऊ

योगी के गढ़ में भाजपा की पराजय, गोरखनाथ मंदिर वार्ड से मुस्लिम चेहरा जीता

लखनऊ। यूपी के विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीतने वाली भाजपा एक बार फिर नगर निकाय चुनाव में भी जीत का परचम लहरा रही है। महापौर की 16 में से 14 सीट पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है, इनके अलावा अधिकांश नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष और वार्डों में भी बीजेपी उम्मीदवारों के जीत का डंका बजता दिख रहा है लेकिन योगी के गढ़ गोरखपुर में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ में सेंध लग गई है। दरअसल गोरखपुर के वार्ड नंबर 68 में भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार माया त्रिपाठी को करारी पराजय झेलनी पड़ी है, क्योंकि यहां निर्दलीय प्रत्याशी नादिरा खातून ने वहां जीत दर्ज की है। गौरतलब हो कि इसी वॉर्ड में गोरखनाथ मंदिर आता है और इस मंदिर के पुजारी सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ है। नादिरा ने अपनी जीत पर कहा है कि लोगों ने उनके विकास के एजेंडे को वोट दिया है। उन्होंने यहा तक कहा कि योगी आदित्यनाथ से यहां के विकास के लिए मिलेंगी।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey