International

पदयात्रा के दौरान स्पेन के प्रधानमंत्री को जड़ा घुसा

MARIANO RAJOY मैड्रिड| स्पेन के प्रधानमंत्री मारिआनो राजॉय को घुसा जड़ दिया गया। यह बात तब की जब राजॉय पोंटेवेड्रा चुनावी रैली से पहले पदयात्रा पर निकले थे। हमले के मामले में 17 साल के एक किशोर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, किशोर सेल्फी लेने के बहाने राजॉय के पास तक पहुंचा और अपने बाएं हाथ से उनके चेहरे पर घूंसा जड़ दिया। हमले में प्रधानमंत्री का चश्मा टूट गया।

हमला करने वाले की पहचान आंद्रेस डेल वी के रूप में हुई है। उसने कहा, “मैंने जो किया उससे मैं बहुत खुश हूं।”

पुलिस उसे फौरन गिरफ्तार कर ले गई। प्रधानमंत्री को सुरक्षाकर्मी पास के शहर ला कोरुना ले गए।

पोडेमोस पार्टी के नेता पाब्लो इग्लेसियास ने तुरंत राजॉय को संदेश भेजकर उनका हाल पूछा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री अना पास्टर ने कहा कि इस हमले की निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।

स्पेन की सोशलिस्ट पार्टी और इसके नेता प्रेडो सांचेज ने बयान जारी कर राजॉय के प्रति एकजुटता का इजहार किया।

=>
=>
loading...