Sports

लोपेतेगुई ने ग्रुप में शामिल अन्य टीमों के प्रति सम्मान जताया

मेड्रिड, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जुलेन लोपेतेगुई ने फीफा विश्व कप-2018 के ड्रॉ में उनके ग्रुप में शामिल अन्य टीमों के प्रति सम्मान जताया है।

बीते दिनों मॉस्को में आयोजित एक समारोह में टूर्नामेंट के ड्रॉ का खुलासा किया गया। इसमें स्पेन को ग्रुप-बी में शामिल किया गया है।

इस ग्रुप में स्पेन के अलावा, पुर्तगाल, मोरक्को और ईरान की टीमें भी शामिल हैं।

स्पेनिश मीडिया को दिए बयान में लोपेतेगुई ने कहा, यह ग्रुप काफी मजबूत है, लेकिन इससे अलग विश्व कप में और कुछ नहीं हो सकता।

लोपेतेगुई ने कहा, पुर्तगाल एक अच्छी टीम है, जो पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। मोरक्को ने इवोरी कोस्ट को मात देकर इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया है और एक अच्छी टीम है। ईरान भी अच्छी टक्कर दे सकती है।

कोच लोपेतेगुई ने कहा कि मोरक्को टीम में अच्छे खिलाड़ी हैं और टीम के अधिकतर खिलाड़ी यूरोप में खेल चुके हैं और एक भी मैच नहीं हारे हैं।

=>
=>
loading...