Entertainment

वेलेंटाइंस डे पर सिद्धार्थ होंगे कैटरीना संग

sidharthmalhotra-34मुम्बई | ‘कपूर एंड संस’ के टेलर के लांच के मौके पर जब अभिनेता सिद्धार्थ से उनके वेलेंटाइंस डे प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा की उनका कोई खास प्लान नहीं है। इस दिन को अपनी आनी वाली फिल्म ‘बार बार देखो’ की शूटिंग में व्यस्त रहेंगे और सह-अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ दिन बिताएंगे।

सिद्धार्थ ने कहा, “अब तक को मेरा ‘बार बार देखो’ की शूटिंग पर जाने का प्लान है। मैं अपने क्रू मेंम्बर्स साथ रहूंगा।” हाल ही में रणबीर कपूर के साथ अलग हुईं कैटरीना ने हालांकि साफ कर दिया कि वह कभी भी वेलेंटाइंस डे नहीं मनातीं। अगर सिद्धार्थ वेलेंटाइंस डे पर कैटरीना के साथ रहेंगे और फिल्म की शूटिंग करेंगे, तो उनकी प्रेमिका आलिया भट्ट का भी ऐसा ही कुछ प्लान है। आलिया ने कहा है कि वह गोवा में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रही होंगी। यह फिल्म गौरी शिंदे बना रही हैं।

=>
=>
loading...