City NewsTop Newsलखनऊ

लखनऊ में उच्च न्यायालय परिसर में धारा 144 लागू

OB-VO960_iayodh_J_20121206012357लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिवक्ताओं द्वारा किए गए हिंसक प्रदर्शन के बाद उच्च न्यायालय (खंडपीठ) और उसके आसपास के क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस प्रदर्शन में 40 लोग घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। एक अधिकारी ने मीडिया को बताया, इस इलाके में सुरक्षा और सावधानी के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दी गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के अधिवक्ताओं ने राजाधानी में एक अधिवक्ता की हत्या के विरोध में मंगलवार को जमकर प्रदर्शन किया था।

अधिवक्ताओं ने सड़क पर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की, राहगीरों से मारपीट की, पत्रकारों के कैमरे तोड़ दिए तथा स्वास्थ्य भवन के अधिकारियों और पुलिस वालों पर भी हमला किया। बुधवार को विरोध प्र्दशन की वजह से हिंसाग्रस्त सड़क पर जाम में फंसकर दो रोगियों ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। अवध बार एसोसिएशन के महासचिव आर.डी शाही ने बताया कि अधिवक्ताओं का कामकाज गुरुवार को भी बंद रहेगा।

=>
=>
loading...