National

पूर्व सांसद साधु यादव पर रंगदारी मांगने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज

Sadhu-Yadav-get12688पटना | पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के साले साधु यादव पर पाटलिपुत्रा बिल्र्डस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। साधु ने आरोपों का खंडन किया है। लेकिन इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हो गयी है। पुलिस के अनुसार, पाटलिपुत्रा बिल्र्डस प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल सिंह ने बुधवार शाम पटना के कोतवाली थाने में पूर्व सांसद साधु यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने व ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है।

पटना के थाना प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि साधु यादव ने बुधवार को अनिल सिंह को फोन 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। मामले की जांच जारी है। इधर, साधु यादव ने स्वयं पर लगे आरोप का यह कहते हुए खंडन किया कि उनके परिचित प्रेमचंद्र दिल्ली में रहते हैं। वह इंटीरियर डेकोरेटर हैं। प्रेमचंद ने अपने एक रिश्तेदार के लिए कुम्हार में बन रहे पाटलिग्राम में एक फ्लैट बुक कराया है। इसके एवज में अनिल को 60 लाख रुपये दिए गए। पैसे लेने के बाद भी वह उन्हें फ्लैट नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रेमचंद्र बुधवार को उनके पास आए थे। इसके बाद उन्होंने फोन कर अनिल सिंह से फ्लैट देने का निवेदन किया था। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने गुरुवार को बताया कि मामले की जांच जारी है।

=>
=>
loading...