National

ओखी प्रभावितों के लिए योगी ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़

लखनऊ/दिल्ली, 5 दिसम्बर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये दिए। मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री को लक्षद्वीप एवं अन्य राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमडीआरएफ) से पांच करोड़ रुपये का चेक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) के लिए सौंपा।

इसकी जानकारी योगी ने अपने ट्विटर पर भी साझा की।

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस मदद के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने धन्यवाद दिया।

=>
=>
loading...