International

आईएस के खिलाफ रूस करेगा ईरान का सहयोग

11बगदाद । रूस ने गुरुवार को यह पुष्टि करी की वह आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ इराक के साथ है। इराक के एक बहुत बड़े हिस्से पर आईएस का कब्जा किया हुआ है। रूस के उप प्रधानमंत्री दिमित्री रोगोजिन ने अपने इराक दौरे के दौरान गुरुवार को राजधानी बगदाद में इराक के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कीं। इन बैठकों में विभिन्न पहलुओं पर द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर सहमति बनी।

रोगोजिन ने इराक के विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “रूस सूचना के आदान-प्रदन, सुरक्षाबलों को प्रशिक्षण देकर और सैन्य उपकरण उपलब्ध कराकर अतांकवाद से लड़ने में इराकी नेतृत्व की मदद कर सकता है।” रोगोजिन ने कहा कि ‘अगर इराक की सरकार इस बाबत एक औपचपारिक दरख्वास्त करे, तो रूस उसे ऐसा सहयोग या समर्थन उपलब्ध कराएगा।’ रूस के उप प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देश परिवहन, स्वास्थ्य देखभाल और नागरिक उड्डयन में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए राजी हैं। रोगोजिन दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को इराक पहुंचे। उन्होंने इराक के राष्ट्रपति फौद मासौम व संसद अध्यक्ष सलीम अल-जुबौरी से भी मुलाकात की।

=>
=>
loading...