गाजियाबाद | शॉपिंग वेबसाइट ‘स्नैपडील’ की कर्मचारी दीप्ति सरणा(23) का बुधवार रात अपहरण कर लिया गया था। लेकिन दीप्ति अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकलने में कामयाब रही। दीप्ति के दादा के.एन. सरणा ने बताया कि उसने शुक्रवार सुबह छह बजे अपने पिता नरेंद्र सरणा को एक अज्ञात नंबर से फोन किया। उसने बताया कि वह करनाल (हरियाणा) में अपहरणकर्ताओं की कैद से भाग आई है और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर है। उसे रेलवे स्टेशन से ले लिया जाये।
गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली से कार में लौट रहे नरेंद्र सरणा को रास्ते में रुकवाया और उन्हें पूछताछ के लिए वैशाली पुलिस थाने ले गई। इससे पूर्व, पुलिस को दीप्ति के अपहरण के 30 घंटों बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा था। स्थानीय लोगों ने अपहरण के विरोध में सड़कें भी अवरुद्ध की थी और हापुड़ रोड पर एसएसपी के ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए थे।