Sports

रोबटरे लेंगे साल के अंत तक संन्यास

download (8)साओ पाउलो | ब्राजील के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय मिडफील्डर जे रोबटरे का कहना है की वह अपने 23 साल के पेशेवर करियर का अंत इस साल के आखिरी तक कर देंगे। रोबटरे ने कहा है कि वह अब अपने परिवार को समय देना चाहते हैं। पाल्मीरास के कप्तान जुलाई में 42 साल के हो रहे हैं।

रोबटरे रियल मेड्रिड, बायेर लेवरकुसेन, बायर्न म्यूनिख जैसे प्रमुख क्लबों के लिए खेल चुके हैं। ब्राजील के लिए रोबटरे ने 84 मैच खेले हैं। वह 1998 और 2006 में विश्व कप जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे हैं। रोबटरे ने कहा कि पेशेवर करियर के तीसरे दशक में प्रवेश के साथ उन्हें लगा कि अब उनका शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है और इसी कारण वह यह फैसला लेने को बाध्य हुए।

=>
=>
loading...