मुंबई | बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता और निर्देशक अनिल कपूर इस वक्त ’24: सीजन 2′ की तैयारी में व्यस्त हैं। उनका कहना है की भारत के लेखक पश्चिम से बहुत कुछ सीख सकते हैं।उन्होंने कहा, “भारत में अच्छी सामग्री है लेकिन हमारे पास लेखक अच्छे नहीं हैं जो इसे अच्छी कहानी में ढाल सकें, इसलिए हमें पश्चिम से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।” धारावाहिक ’24’ अनिल द्वारा अभिनीत और निर्मित है। यह अमेरिकी शो का भारतीय रूपांतरण है।
वहीं अनिल ने मीडिया से कहा, “मैंने व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि पश्चिम में टेलीविजन लेखन कुछ और है यह अभूतपूर्व है। इस तरीके का इस्तेमाल हम निश्चित रूप से कर सकते हैं।”एलन अमीन द्वारा निर्देशित ’24 : सीजन 2′ मारधाड़ से भरपूर है। इसमें साक्षी तंवर, सुरवीन चावला, आशीष विद्यार्थी, सिकंदर खेर एंड ऋतू शिवपुरी जैसे सितारे नजर आएंगे।