Entertainment

राधिका आप्टे ने किया खुलासा, पहले पीरियड्स में मिला था अनोखा गिफ्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया की जल्द ही एक मूवी ‘पैडमैन’ पीवीआर में दस्तक देने आने वाली है। इस मूवी के सिलसिले में एक्टर अक्षय कुमार और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना व एक्ट्रेस राधिका आप्टे व सोनम कपूर ने प्रमोशन की जोरों-शोरों से तैयारियां शुरू कर दी है।

radhika apte hot के लिए इमेज परिणाम

दरअसल, मौका था, मुंबई में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘पैडमैन’ के सॉन्ग लॉन्च का। इस मौके पर अक्षय अपनी असली और फिल्मी दोनों पत्नियों यानी ट्विंकल खन्ना और पैडमैन में उनकी पत्नी की भूमिका निभानेवाली राधिका आप्टे के साथ नजर आए। ‘पैडमैन’ के निर्देशक आर बाल्की और संगीतकार अमित त्रिवेदी भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

radhika apte hot के लिए इमेज परिणाम

फिल्म में अक्षय की पत्नी का किरदार निभा रही राधिका आप्टे से जब पूछा गया कि उनके घरों में माहवारी और सैनिटरी पैड्स को लेकर क्या रवैया था तो राधिका बेझिझक बोलीं, ‘मेरे परिवार में सभी डॉक्टर हैं, इसलिए मेरे घर में ऐसी रूढ़िवादी बातें नहीं हुईं।

radhika apte hot के लिए इमेज परिणाम

मुझे पहले से ही इस बारे में जानकारी दे दी गई थी, इसके बावजूद मुझे जब पहली बार माहवारी हुई थी, तो मैं बहुत रोई।

असल में अपने इस शारीरिक बदलाव से मैं बहुत घबरा गई थी, लेकिन मेरी मां ने घर में एक बड़ी पार्टी दी थी, जहां मेरे रिश्तेदार, दोस्त यार सभी आए थे। मुझे मेरी पहली माहवारी पर तोहफे के रूप में घड़ी मिली थी और बहुत सारे उपहार भी।’

radhika apte hot के लिए इमेज परिणाम

राधिका ने यह भी बताया कि यह सच है कि आज भी सैनेटरी पैड खरीदने को लेकर लड़कियों को कई बार शर्मसार होना पड़ता है। उनका कहना था, ‘शुरू में मुझे भी शर्म आती थी, मगर एक दिन मैंने तय किया कि मैं दूकान में जाऊंगी और बिना किसी हिचक के सैनिटरी पैड की मांग करूंगी और मैंने ऐसा किया भी।

Image result for akshay and wifeइस दौरान, जब ट्विंकल खन्ना से जब पूछा गया कि माहवारी और सैनिटरी पैड के अलावा महिलाओं से जुड़े और कौन से मुद्दे हैं, जिनपर बात की जानी चाहिए? इस पर ट्विंकल का कहना था, ‘हम औरतें समानता का सफर शुरू कर चुके हैं, मगर मुझे लगता है कि हम जो मूल्य अपनी बेटियों को देते हैं, वही मूल्य हमें अपने बेटों को भी देने होंगे।’

Akshay Kumar and Twinkle Khanna

ट्विंकल का कहना था, ‘इसे लेकर कई सरकारी मंत्रालयों में भी बात हुई है और स्कूल के बच्चों और प्राध्यापकों को फिल्म दिखाने की भी बात हुई। कम से कम एक संवाद शुरू होगा जहां लड़कियां कहें कि हमें गोरा बनाने वाली क्रीम नहीं सैनिटरी पैड्स चाहिए।’

 

 

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey