नई दिल्ली| जेएनयूएसयू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को राष्ट्रदोह के आरोप में 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। जबकि कुमार ने इन आरोपों से इंकार किया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त बी. एस. बस्सी ने सोमवार को कहा कि कुमार ने राष्ट्र विरोधी नारे लगाए थे। बस्सी ने मीडिया से कहा, “कन्हैया कुमार ने विश्वविद्यालय परिसर में उस बैठक में भाग लिया, जहां राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गए। उन्होंने भी नारेबाजी की थी।”
कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की छात्र शाखा, ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसएफ) से संबद्ध हैं। बस्सी ने कहा कि कुमार से पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जेएनयू में हुई बैठक में शामिल अन्य छात्रों की भी पहचान हो गई है और उनकी खोजबीन की जा रही है।