Entertainment

सलमान देंगे सूरत शहर को रिटर्न गिफ्ट!

salman-khanमुंबई | ‘दबंग’ सुपरस्टार सलमान खान के 50वें जन्मदिन(27 दिसंबर) पर 400 फीट का केक काटकर भव्य आयोजन करने वाले सूरत शहर को अब सलमान अपने बर्थडे का रिटर्न गिफ्ट देंगे। जी हाँ, सलमान खान 19 फरवरी की शाम को परफॉर्म करने जा रहे हैं। सलमान अपनी बेबाक और बिंदास डांस अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान 90 के दशक के हिट नंबर्स पर अपनी परफॉर्मेस देंगे। पिछले कई सालों से सलमान ने स्टेज शो से किनारा किया हुआ था, लेकिन सूरत की जनता के प्यार ने उन्हें पिघला दिया। लोगों ने सलमान खान को अपने बीच परफॉर्म करते हुए अरसे पहले देखा था। गुजरात वालों के लिए ये किसी सपने से कम नहीं है। वे अपने बीच ‘दबंग’ को परफॉर्म करते हुए देखेंगे, वह भी इतने करीब से कि बस चार कदम बाद उन्हें छू सकें।

कार्यक्रम शहर के बीच बने डीआरबी कॉम्पलेक्स में होगा। इसके लिए अभी से तैयारियां जोरों से चल रही हैं। अपने सूरत के दौर को लेकर सलमान खान भी बहुत उत्साहित हैं। इस पर सलमान ने कहा, “काफी दिनों के बाद सूरत जा रहा हूं। इसको लेकर मैं काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं। सूरत के लोगों के बीच परफार्म करने का मजा ही कुछ अलग है। लोग आपके हर बीट और थिरकन पर साथ देते हैं। सूरत का खाना मुझे बेहद पसंद है। यहां कपड़े भी मुझे अच्छे लगते हैं, जिन पर खास कलाकारी की होती है वो मेरे दिल के करीब हैं।”

=>
=>
loading...