मॉस्को। रूस में जीका वायरस का पहला इंपोर्टिड(आयातित) मामला सामने आया है। जिसकी पुष्टि स्वच्छता एवं महामारी विज्ञान प्रहरी रोस्टपोट्रेब्नादजोर ने सोमवार को की है। रोस्टपोट्रेब्नादजोर ने बताया की संक्रमित महिला ने डोमिनिकन गणराज्य गई थी और वह अब अस्पताल में भर्ती है। एक बयान में कहा गया, “महिला के परिजनों की चिकित्सा जांच भी की गई, लेकिन उनमें इस वायरस के संक्रमण के कोई भी लक्षण नहीं पाए गए। जीका वायरस की जांच में उनके परिणाम नकारात्मक आए।”
रोस्टपोट्रेब्नादजोर ने अब साप्ताहिक तौर पर अन्य देशों से आने वाले यात्रियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है। रूस ने सोमवार को एतियाती कदम उठाते हुए हवाईअड्डों और समुद्री सीमाओं पर करीब 50,000 लोगों की जांच की। रूस की स्वास्थ्य मंत्री वरोनिका स्कोर्वोत्सोवा ने पुष्टि करते हुए कहा कि 21 देशों से आए सभी जहाज जीका वायरस के संक्रमण से रहित हैं और सभी यात्रियों की चिकित्सा जांच की जा रही है।