Sports

वेस्ट को एनबीए ऑल स्टार गेम में बड़ी जीत हासिल

imagesटोरंटो। अमेरिका में आयोजित एनबीए ऑल स्टार गेम में रविवार रात हुए पहली बार मुकाबले में 369 कंबाइंड अंकों ने पिछले साल के ऑल स्टार गेम के 321 अंकों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। क्योंकि यह दिग्गज बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट के करियर का आखिरी ऑल स्टार गेम था। कोबे ने बास्केटबॉल करियर से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 18वें ऑल स्टार गेम में खेलते हुए और 15वीं बार लगातार रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए 10 अंक हासिल किए।

रविवार रात हुए मुकाबले में वेस्टर्न कांफ्रेंस ने ईस्टर्न कांफ्रेंस को 196-173 से हराया। टोरंटो के एयर कनाडा सेंटर में दर्शकों की भीड़ के बीच ऑल स्टार गेम में सबसे अधिक स्कोर बनाए गए। वेस्ट ने मुकाबले के तीसरे चरण में 53 अंक बनाए थे और इससे पहले टीम ने दूसरे चरण में 104 और खेल में कुल 196 अंक बटोरे। यह मुकाबला इसलिए भी खास था, अपने आखिरी मुकाबले से पहले मैच देखने आए सभी दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से 37 वर्षीय कोबे का अभिवादन किया। उन्होंने इस दौरान एक खास भाषण भी दिया।

=>
=>
loading...