नई दिल्ली | ‘इश्कजादे’ और ‘गुंडे’ में नकारात्मक भूमिका निभा चुके अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा की वह इसी तरह की भूमिकाएं करना चाहते हैं। अर्जुन ने मीडिया को बताया, “मुझे फिल्मी पर्दे पर नकारात्मक किरदार निभाना पसंद है। मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ऐसे किरदार निभाने का मौका मिला और मैं आगे भी ऐसी ही भूमिकाएं करना चाहूंगा।”
अपनी फिल्मों के बारे में अर्जुन का कहना है, “अगर आप मेरी पहली फिल्म ‘इश्कजादे’ देखें तो उसमें मेरा नकारात्मक किरदार था। ‘औरंगजेब’ में नकारात्मक और सकारात्मक दोनों किरदार था। ‘गुंडे’ का बाला का किरदार भी काफी नकारात्मक किरदार था। ये सभी न सकारात्मक थे और न ही नकारात्मक थे। इसलिए आज के दौर में इन किरदारों को विलेन का किरदार नहीं कहा जा सकता।” अर्जुन की जल्द की अगली फिल्म ‘की एंड का’ रिलीज होने वाली है।