National

हवलदार इलम अलई को श्रद्धांजलि

12670863_10153495751928915_3150004775611780851_n (1)चेन्नई| सियाचिन ग्लेशियर में हिमस्खलन के कारण अपने साथियों के जिन्दा दफ़न होने वाले हवलदार इलम अलई एम. को मंगलवार को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान भारतीय तट रक्षक (आईसीजी) के अधिकारी और राज्य सरकार के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। जिन्होंने शहीद हवलदार के पार्थिव शरीर पर माला अर्पण की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सियाचिन ग्लेशियर में जबर्दस्त हिमस्खलन हुआ था, जिसमें वहां तैनात 10 जवान करीब 30 फुट बर्फ के नीचे दब गए थे।हवलदार इलम अलई एम. के पार्थिव शरीर को सोमवार शाम कोस्ट गार्ड एयर स्टेशन लाया गया। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के दुक्कम पाराई गांव के रहने वाले इलम अलई अक्टूबर 1996 में 19वीं बटालियन में शामिल हुए थे।

=>
=>
loading...