International

रूस में गैस धमके से मृतकों की संख्या बढ़ी

376A075C-3572-4454-B834-31A6A5ADB8BE_cx0_cy7_cw0_mw1024_s_n_r1 (1)

मास्को। रूस के यरोस्लाव शहर में हुए गैस धमाके में अब तक मृतकों की संख्या 7 हुई है। मीडिया ने मंगलवार को रूस के आपातस्थिति मंत्रालय के हवाले से कहा कि बचाव अभियान में अपार्टमेंट के मलबे से सात शव बरामद हुए। बयान में यह नहीं बताया गया कि हादसे के वक्त अपार्टमेंट में कितने लोग थे। दुर्घटनाग्रस्त इमारत के और गिरने की आशंका के चलते 131 बाशिंदो को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि यरोस्लाव शहर की पांच मंजिला इमारत में गैस धमाका हुआ था, जिसमें पांच फ्लैट तहस-नहस हो गए थे और 20 अन्य फ्लैटों को नुकसान पहुंचा था। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बचावकर्मी मलबे को हटाने में जुटे हुए हैं। मनोवैज्ञानिक हादसे में बाल-बाल बचे लोगों, उनके परिवारों व अन्यों को परामर्श दे रहे हैं। यरोस्लाव क्षेत्र के गर्वनर सेर्गेई यास्त्रेबोव ने इस हादसे के बाद शहर में बुधवार व गुरुवार को दो दिन का शोक घोषित किया है।

=>
=>
loading...