Entertainment

शुरू हुई ‘कमांडो 2’ की शूटिंग

27ndmat01-vipul_AR_1096177g529201460113AMमुंबई | फिल्म निर्माता विपुल शाह ने अपनी फिल्म ‘कमांडो 2’ की शूटिंग बुधवार से शुरू कर दी है। ‘कमांडो’ का सीक्वल पहले से ज्यादा मारधाड़ वाला होगा। अभिनेता विद्युत जामवाल फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन देवेन भोजानी कर रहे हैं। विपुल ने एक बयान में कहा, “हमें फिल्म का सीक्वल बनाने पर बहुत नाज है। अब हम पर इसे और भव्य व बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है।” देवेन ने कहा, “मुझे ‘कमांडो’ बेहद पसंद आई थी और मुझे खुशी है कि मुझे ‘कमांडो 2’ के निर्देशन का मौका दिया गया है।” 

वहीं, विद्युत ने कहा, “विपुल सर को मारधाड़ के दृश्यों की अच्छी समझ है और वह ऐसी फिल्में ज्यादा अच्छी तरह बना सकते हैं। मैंने देवेन भोजानी सर का मारधाड़ वाला धारावाहिक ‘पुकार’ देखा था। मैं उससे बेहद प्रभावित हुआ था। वह बेहतरीन है।” फिल्म के सह-निर्माता फैंटम फिल्म्स के मधु मंतेना को पूरा भरोसा है कि सीक्वल बेहद खास होगा। उन्होंने कहा, “मारधाड़ से भरपूर यह फिल्म दुनियाभर के दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। हम बेहद उत्साहित हैं कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है।”

=>
=>
loading...