National

विधायक इंजीनियर राशिद पुलिस हिरासत में

विरोध में जुलूस

श्रीनगर | कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद शहर ने में स्थित अपने सरकारी आवास जवाहर नगर से 200 समर्थकों के साथ मिलकर एक जुलूस निकाला था। यह जुलूस उसने स.ए.आर. गिलानी और जवाहर लाल नेहरू (जेएनयू) के प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी के खिलाफ निकला था। इंजीनियर राशिद को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

विधायक को नौ फरवरी को अफजल गुरु की बरसी पर जेएनयू में विरोध प्रदर्शन करने वालों के प्रति एकजुटता दिखाने और दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यापक एस.ए.आर. गिलानी की गिरफ्तारी के विरोध में जुलूस निकालने पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को अब्दुल्ला ब्रिज के नजदीक रोक लिया था। पुलिस ने इंजीनियर राशिद को हिरासत में लिया और राजबाग पुलिस थाने ले गई। प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्वक वहां से जाने दिया गया।

=>
=>
loading...