नई दिल्ली | दिल्ली पुलिस आयुक्त भीमसेन बस्सी ने बुधवार को कहा कि उनके पास जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू)के छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार के खिलाफ ‘पर्याप्त’ सबूत हैं। बस्सी ने संवाददाताओं को बताया, “हमारे पास कन्हैया कुमार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। उन्हीं के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने पिछले सप्ताह जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी करने की घटना में शामिल विद्यार्थियों की पहचान कर ली है और उनकी धरपकड़ के लिए तलाश जारी है।
बस्सी ने कहा, “हमारी जांच में यह बात सामने आई है कि जेएनयू के विद्यार्थियों के अलावा कुछ बाहरी भी शामिल थे। हम इस पहलू की जांच कर रहे हैं और तलाशी भी ले रहे हैं।” छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार की पुलिस हिरासत बुधवार को खत्म हो रही है। उन्हें आज दोपहर अदालत में पेश किया जाना है।