BusinessNationalTop News

अब घर बैठे मोबाइल नंबर को आधार से कराएं लिंक, ये है तरीका

नई दिल्ली। अब आपको अपना मोबाइल नंबर आधार से लिंक कराने के लिए टेलीकॉम कंपनियों के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। आप घर बैठे ही आधार को अपने मोबाइल से लिंक करा सकेंगे।

आधार की डेवलपर अथॉरिटी UIDAI ने इसके लिए एक नंबर जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके आप आधार से जुड़ी जरूरी डीटेल्स अपने फोन पर दर्ज कर अपना मोबाइल नंबर आधार के साथ बड़े आराम से लिंक कर सकते हैं।

जिस मोबाइल नंबर को आप आधार से लिंक कराना चाहते हैं, उससे टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करें। इस नंबर पर कॉल करने पर आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा जिसे आप अपने आधार नंबर पर दर्ज करें।

आधार नंबर दर्ज करते ही आपके आधार रजिस्टर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। आपको OTP दर्ज करना है, इसके बाद आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जायेगा। मोबाइल नंबर से आधार को लिंक करने के दौरान दी गयी जानकारी सही होनी चाहिए।

हालांकि इस सुविधा का लाभ आप तभी उठा सकते हैं जब आपका कम से कम एक मोबाइल नंबर आधार से रजिस्टर हो।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH