BusinessNationalTop News

मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो तुरंत डिलीट करें ये APPS, वर्ना अकाउंट हो जाएगा खाली

नई दिल्ली। अगर आप मोबाइल बैंकिंग करते हैं तो ये खबर पढ़ना आपके लिए बेहद जरुरी है क्योंकि Quick Heal Securtiy Labs ने एक वायरस के बारे में पता किया है जिसने कुछ इंडियन बैकिंग Apps पर हमला बोल दिया है। रिपोर्ट की मानें तो इस वायरस ने अभी तक 232 बैंकिंग एप्स को अपना शिकार बनाया है। इसमें देश के दिग्गज बैंकों जैसे एसबीआई, एचडीएफसी और आईडीबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग एप भी शामिल हैं।

यह वायरस login credentials, SMS आदि चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। ये वायरस इंटरनेट बैंकिग की आईडी पासवर्ड को भी चोरी कर लेता है। ये वायरस ऐप फेक फ्लैश प्लेयर ऐप के नाम से मोबाइल में पहुंच रही है।

यहां हम आपको उन 12 बैकिंग Apps के बारे में बता रहे हैं जो वायरस अफेक्टेड पाए गए हैं। अगर आप भी इन ऐप्स का यूज कर रहे हैं तो इन्हें uninstall कर दें। क्योंकि इस वायरस ने बैकिंग ऐप को शिकार बनाया है।

1: mobile (Axis Mobile)
2: hdfc (HDFC Bank MobileBanking)
3: SBIFreedomPlus (SBI Anywhere Personal)
4: hdfcquickbank (HDFC Bank MobileBanking LITE)
5: icici.bank.imobile (iMobile by ICICI Bank)
6: IDBI (IDBI Bank GO Mobile)
7: abhay_card (Abhay by IDBI Bank Ltd)
8: idbi (IDBI Bank GO Mobile)
9: mpassbook (IDBI Bank mPassbook)
10: bankofbaroda.mpassbook (Baroda mPassbook)
11: ecommerce.mobile.android (Union Bank Mobile Banking)
12: ecommerce.mobile.commercial.legacy (Union Bank Commercial Clients)

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH