Business

ऊर्जा भंडारण और माइक्रो ग्रिड एक्सपो 11-12 जनवरी को

नई दिल्ली, 7 जनवरी (आईएएनएस)| ऊर्जा भंडारण और माइक्रो ग्रिड्स पर पांचवां अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस और एक्सपो का यहां हैबिटेट सेंटर में 11-12 जनवरी को आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले 10 जनवरी को प्री-कांफ्रेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। ‘ईएसआई 2018’ को इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, इनवेस्ट इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल कौंसिल तथा अन्य सरकारी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त है।

ऊर्जा भंडारण पर भारत के अग्रणी अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस और एक्सपो ‘एनर्जी स्टोरेज इंडिया (ईएसआई) 2018’ में बड़े मुद्दों, चुनौतियों, उभरती प्रवृत्तियों और ऊर्जा भंडारण, माइक्रो ग्रिड्स तथा भारत में इलेक्ट्रिक वाहन समाधान के मौकों की विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा होगी।

इंडियन एनर्जी स्टोरेज अलायंस के कार्यकारी निदेशक डॉ. राहुल वलावलकर ने बताया, हमें यकीन है कि ‘ईएसआई 2018’ नई संभावनाओं, विचारों के आदान-प्रदान और उन्नत ऊर्जा भंडारण टेक्नालॉजी, नियामक और नीतिगत मुद्दों, रीन्यूएबल इंटीग्रेशन, इलेक्ट्रीक व्हेकिल, मेक इन इंडिया, इंटरनेशनल एनर्जी स्टोरेज परिदृश्य, ग्रामीण माइक्रो ग्रिड और ऑफ ग्रिड, स्मार्ट सिटी के लिए कैम्पस माइक्रो ग्रिड, मिशन इनोवेशन के लिए एक बड़ा मंच बन जाएगा।

संस्था ने शनिवार को एक बयान में कहा कि ऊर्जा भंडारण के इस सबसे बड़े नेटवर्किं ग प्लेटफॉर्म का लक्ष्य भारत के महत्वाकांक्षी ऊर्जा स्टोरेज मिशन को लागू करने की दिशा में एक बड़ा मंच स्थापित करना है।

‘ईएसआई 2018’ के प्रमुख आकर्षणों में एक भारत की पहली स्टार्ट अप प्रतियोगिता होगी जो एनर्जी स्टोरेज, इलेक्ट्रीज व्हेकिल्स और चार्जिग इंफ्रास्ट्रक्च र तथा माइक्रोग्रिड पर केंद्रित होगा। यह प्रतियोगिता स्टार्ट अप इंडिया (डीआईपीपी, भारत सरकार की पहल), मुंबई ऐंजल नेटवर्क, इंडिया ऐंजल नेटवर्क, टीआईई-दिल्ली-एनसीआर, संगम वेंचर और ग्लोबल एनर्जी स्टोरेज अलायंस (जीईएसए) के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी।

‘ईएसआई 2018’ में 25 देशों के 2000 उद्योग विशेषज्ञ, 100 वक्ता, 50 से ज्यादा प्रदर्शक व साझेदार भाग ले रहे हैं। इसमें शामिल होने वाली अन्य सरकारी संस्थाओं में इनवेस्ट इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्किल कौंसिल, एसईसीआई, आईआरईडी, एनआईडब्ल्यूई, सीईसीआरआई, एनआरडीसी, सीईआरसी, पीओएसओसीओ, एनएसजीएम, बीईई, ईईएसएल, एआरएआई, आईसीएटी, इंटरनेशनल सोलर अलायंस (आईएसए), भारतीय रेल, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, एनटीपीसी, बीएचईएल, एनएलसी और आईईआईएल प्रमुख है।

इसका आयोजन हर साल इंडिया एनर्जी स्टोरेज अलायंस (आईईएसए) द्वारा किया जाता है। यह एक अग्रणी संस्था है जो देश में मजबूत एनर्जी स्टोरेज इकोसिस्टम की आवश्यकता की पूर्ति करती है।

=>
=>
loading...