NationalTop Newsमुख्य समाचार

पीएम मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल, इजरायल के प्रधानमंत्री को लगाया गर्मजोशी से गले

नई दिल्ली | इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू रविवार को यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर हवाईअड्डे पर नेतन्याहू का स्वागत किया। उन्होंने नेतन्याहू को गर्मजोशी से गले लगाया। इजरायली प्रधानमंत्री छह दिवसीय भारत दौरे पर आए हैं। अपने दौरे में वह गुजरात व मुंबई भी जाएंगे।

हवाईअड्डे पर जैसे ही नेतन्याहू व उनकी पत्नी सारा ने रेड कार्पेट पर कदम रखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्कुराते हुए आगे बढ़कर नेतन्याहू को गले लगाया और उनकी पत्नी से हाथ मिलाया।

2003 में एरियल शेरॉन के आने के बाद यह किसी इजरायली प्रधानमंत्री का पहला भारतीय दौरा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, “विशेष यात्रा के लिए विशेष स्वागत..मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर इजरायली प्रधानमंत्री का दिल्ली हवाईअड्डे पर स्वागत किया।”

नेतन्याहू और मोदी के बीच सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता होगी, जिसके बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है।

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इजरायल के कई कारोबारी आए हैं। नेतन्याहू गुजरात के वडराड में सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एग्रीकल्चर का दौरा करेंगे और मुंबई में उद्योगपतियों के साथ वार्ता करेंगे।

=>
=>
loading...
Ragini Pandey
the authorRagini Pandey