Top NewsUttar Pradesh

‘म्‍यूजिकोत्‍सव 2018’: बच्‍चों की दिलकश परफार्मेंसेज देख पैरेंट्स हुए गदगद

लखनऊ। लखनऊ का एसएनए ऑडिटोरियम दो दिन तक चले लिरिक्स अकादमी ऑफ म्यूजिक के बच्चों की दिलकश परफार्मेंसेज का गवाह बना। इस कार्यक्रम को ‘म्‍यूजिकोत्‍सव 2018’ का नाम दिया गया था।

स्‍टेज मिला तो नन्‍हें–मुन्‍ने बच्‍चों से लेकर बड़ों तक ने दिखा दिया कि म्‍यूजिक टैलेंट के मामले में हम भी किसी से कम नहीं। मौके पर उत्‍तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक ने बतौर चीफ गेस्‍ट कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्‍होंने बच्‍चों की परफार्मेंसेज की दिल खोलकर तारीफ की।

संगीत की तीनों विधाओं में अपने बच्‍चों की परफार्मेंसेंज देखकर उनके गार्जियन और पैरेंट्स काफी खुश दिखे। प्रतिभागी बच्‍चों, अभिभावकों और लिरिक्‍स एकेडमी के स्‍टाफ मेंबर्स ने इस सफल आयोजन की खूब तारीफ की।

‘म्‍यूजिकोत्‍सव 2018’ में इस साल करीब छह सौ बच्‍चों ने पार्टिसिपेट कर अपने हुनर का लोहा मनवाया। जाहिर है इस प्रकार के मंच हुनरमंद बच्‍चों में न सिर्फ आत्‍मविश्‍वास जगाते हैं, बल्कि उन्‍हें संगीत की दिशा में कॅरियर बनाने भी मददगार साबित होते हैं। माना टैलेंट जन्‍मजात होता है लेकिन लिरिक एकेडमी ऑफ म्‍यूजिक इसे निखारने में कामयाब होता जरूर दिख रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH