Science & Tech.

जेडटीई ने पेश किये दो स्मार्टफोन

zte-blade-v7-and-v7-lite-017

मैड्रिड। चीन की दूरसंचार कंपनी जेडटीई ने सोमवार को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) के प्रथम दिन दो स्मार्टफोन पेश किए। स्पेन के बार्सिलोना में एमडब्ल्यूसी का आयोजन हो रहा है। पहला स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड वी7 है, जिसमें 5.2 इंच की स्क्रीन है। इसमें एमटी6753 चिप और 1.5 गीगाहर्ट्ज कॉर्टेक्स-ए53 प्रोसेसर लगा है। यह 3.5 एमएम मोटा है और इसमें 2,500 एमएएच बैटरी लगी है। इसके साथ ही 13 मेगापिक्सेल और 5 एमपी कैमरा है।

दूसरा स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड वी7 लाइट है, जो ब्लेड वी7 से थोड़ा मोटा है। इसमें भी पांच इंच की स्क्रीन लगी है। इसमें एमटीके6735पी 1.3 गीगाहर्टज प्रोसेसर लगा है। स्मार्टफोन में 2जीब रैम और 8 एमपी कैमरा लगा है। कंपनी के दोनों ही स्मार्टफोन इस साल के अंत तक चुनिंदा दुकानों पर उपलब्ध कर दिए जाएंगे।

=>
=>
loading...