Business

होंडा ने 22800 कारों को वापस मंगाएगी

नई दिल्ली, 19 जनवरी (आईएएनएस)| वाहन निर्माता होंडा कार्स इंडिया (एचसीआईएल) ने आगे के यात्री की तरफ वाले एयरबैग में खराबी को ठीक करने के लिए ‘एहतियादी वैश्विक रिकॉल’ के तहत शुक्रवार को 22,834 वाहनों को वापस लेने की घोषणा की है। कंपनी ने एक बयान में कहा, एचसीआईएल ने एकार्ड, सिटी और जैज के 2013 के मॉडल में टाकाटा पैसेंजर फ्रंट एयरबैग इंफ्लेटर्स में खराबी के कारण ‘एहतियादी वैश्विक रिकॉल’ के तहत शुक्रवार को 22,834 वाहनों को वापस मंगाने की घोषणा की है।

बयान में कहा गया है, गाड़ियों में यह सुधार कंपनी अपने खर्च पर करेगी और देश भर के एचसीआईएल के डीलरों द्वारा चरणबद्ध तरीके से 19 जनवरी से इन खराबियों को ठीक करने की प्रक्रिया शुरू होगी। कंपनी इसे लेकर अपने ग्राहकों से सीधे संपर्क करेगी।

=>
=>
loading...